धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी दीपम सेठ

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। विगत 5 अगस्त को खीरगंगा नदी का अचानक जलस्तर बढने से हर्षिल, धराली क्षेत्र में हुई त्रासदी के बाद से ही आपदा स्थल पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, ITBP, फायर सर्विस, राजस्व आदि आपदा राहत दल रेस्क्यू कार्यों में जुटे हैं।

घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण/रेस्क्यू कार्यों का जायजा लेने के लिए उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ उत्तरकाशी पहुंचे। मातली हेलीपैड में लैडिंग के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री की मीटिंग में प्रतिभाग करने के बाद हर्षिल के लिए रवाना हुये हैं।
मातली में उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा की गई। सभी को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए जरुरी निर्देश दिए गए।

इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अभिसूचना एपी अंशुमान, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र राजीव स्वरुप, वरिष्ठ आईएएस अभिषेक रुहेला, आईपीएस श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक श्री जनक सिंह पंवार सहित पुलिस-प्रशासन और ITBP के अधिकारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page