धुमाकोट बाजार 8 मई तक बंद
पौड़ी। धुमाकोट बाजार को 8 मई तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। यहां पोस्ट ऑफिस में संविदा पर तैनात एक महिला कर्मी की संदिग्ध बीमारी के चलते मौत हो गई। कोेरोना संक्रमण से मौत की संभावना को देखते हुए तहसीलदार ने बाजार को 8 मई तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
बीते बुधवार को स्थानीय बाजार धुमाकोट निवासी एक महिला की संदिग्ध बीमारी के चलते मौत हो गई थी। महिला डाकघर धुमाकोट में संविदा कर्मचारी के तौर पर तैनात थी। तहसीलदार मजिस्ट्रेट धुमाकोट सुशीला कोठियाल ने कोविड संक्रमण से मौत की संभावनाओं को देखते हुए धुमाकोट बाजार को 8 मई तक बंद रखने के आदेश जारी किये हैं। उन्होंने कहा महिला के संपर्क में आए व्यक्तियों की कोविड़ जांच की जाएगी। वहीं तहसील धुमाकोट में तहसील के 4 कार्मिकों के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर सभी विभागीय कार्मिकों की सैंपलिंग की गई है। साथ ही तहसील परिसर एवं बाजार में सैनिटाइजेशन करवाया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें