कोटद्वार में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने पर डीआईजी गढ़वाल ने दी पुलिस कर्मियों को बधाई, देखिये वीडियो
कोटद्वार। आज यहां जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शहर पहुंचे डीआईजी गढ़वाल केएस नग्नयाल ने पुलिस कर्मियों को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बधाई दी है।
कोटद्वार पहुँचे डीआईजी गढ़वाल के.एस नग्नयाल ने चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस जवानों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने पर बधाई देते हुए पुलिस के जवानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी जाना। डीआईजी गढ़वाल ने कहा कि पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या यातायात और साइबर क्राइम है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर भी साइबर क्राइम के मामले बढ़ने लगे हैं। जिससे निपटने के लिए पुलिस अब और भी तेजी के साथ काम कर रही है। कहा कि कोटद्वार क्षेत्र उत्तरप्रदेश की सीमा से लगता हुआ इलाका है, ऐसे में क्राइम रेट कम हो इसके लिए दोनों प्रदेशो की पुलिस को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, सीओ कोटद्वार गणेश लाल कोहली, सीओ ऑपरेशन विभव सैनी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह सीआईयू प्रभारी निरीक्षक मो. अकरम समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें








