ट्रक यूनियन के सदस्य बनकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले दिनेश तड़ियाल और सुशील को कोटद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। अवैध वसूली के मामलों को लेकर एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर के दिशा-निर्देशन में लगातार कोटद्वार पुलिस अभियान चला रही है। इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस ने ट्रक यूनियन के सदस्य बनकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस कार्यालय में प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को कोटद्वार पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सिद्धबली बैरियर पर दो व्यक्ति स्वयं को संयुक्त यातायात समिति (रजि.) के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष बताकर ट्रक चालकों से अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम सिद्धबली बैरियर पर पहुंची और अवैध वसूली की पुष्टि होने पर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामले में संलिप्त दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम को वसूलीबाजों से संयुक्त यातायात समिति (रजि.) कोटद्वार की रसीद बुक और ट्रक चालकों से वसूली गई धनराशि मिली है। पुलिस पूछताछ में वसूलीबाजों ने अपना नाम दिनेश सिंह तड़ियाल निवासी भवानी एनक्लेव, नजीबाबाद रोड और सुशील रावत निवासी शिवालिक नगर कोटद्वार बताया है।

You cannot copy content of this page