चीला इंटर प्रिटेशन सेंटर में हुई मानव वन्य जीव संघर्ष न्यूनीकरण को लेकर चर्चा

ख़बर शेयर करें -

—चीला रेंज में वार्डन की उपस्थिति में आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

हरिद्वार। शुक्रवार को राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला इंटर प्रिटेशन सेंटर में डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. इंडिया की ओर से मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण प्रयास को लेकर विलेज वॉलेन्टरी प्रोटेक्शन फोर्स (VVPF) के सदस्यों के उपस्थिति में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

चीला वार्डन चित्रांजली नेगी ने बताया कि चीला रेंज में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण, वनाग्नि रोकथाम और स्थानीय निवासियों की अन्य समस्याओं के निस्तारण को लेकर विलेज वॉलेन्टरी प्रोटेक्शन फोर्स की नियमित रूप से रेंज और ग्रामस्तर पर बैठक करने पर चर्चा की गई। कार्यशाला में गांवों में चल रही समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श किया गया। कार्यशाला में डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ के प्रतिनिधि पंकज जोशी, खालिद, वन्यजीव प्रतिपालक चीला बिजेंद्र दत्त तिवारी, वन क्षेत्राधिकारी मेघपाल सिंह, उप वन क्षेत्राधिकारी चीला रेंज महेंद्र सिंह, वन दरोगा रवासन यूनिट, गोहरी एवं रवासन रेंज के VVPF सदस्यों समेत विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page