चाय पर चर्चा, कांग्रेस पर नहीं मजबूत दावेदार तो मेयर पद पर नगर अध्यक्ष संजय मित्तल भर सकते हैं पर्चा
कोटद्वार। नगर निगम चुनाव की भले तिथि निर्धारित नहीं हुई हो, लेकिन चर्चाओं का बाजार चारों ओर गर्म है। चुनाव में कौन किस पार्टी से अपनी अपनी दावेदारी कर सकता है, यह चर्चा सभी जगह चल रही है।

बाजार में चाय पर चल रही चर्चाओं के मुताबिक कांग्रेस के पास मेयर पद के लिए कोई भी मजबूत दावेदार नहीं है। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान काफी लंबे समय से पार्टी में सक्रिय नगर अध्यक्ष संजय मित्तल का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। मित्तल पार्टी के सक्रिय सदस्य होने के साथ-साथ शहर लोगों में अपनी पकड़ मजबूत रखने वाले नेता हैं।

उनकी स्वच्छ छवि को देखते हुए पार्टी नेतृत्व उन्हें टिकट दे सकता है। हालांकि अभी नगर निगम के चुनाव की तिथि निर्धारित नहीं हुई है। अधिसूचना जारी होने के बाद सभी चेहरे साफ हो पाएंगे। चुनाव से पहले शहर में चारों ओर चाय पर चर्चा चल रही है। सभी लोग अपने अपने चहेते प्रत्याशी का नाम बता रहे हैं, लेकिन संजय मित्तल किनबेदाग छवि उन्हें मेयर का दावेदार बनाने के लिए काफ़ी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





पौड़ी गढ़वाल में फिर बना एक व्यक्ति गुलदार का निवाला, मौके पर पहुंची डीएम 

