डीएम और एसएसपी जनता की समस्याएं सुनने को माह में दो बार करें कोटद्वार प्रवास

ख़बर शेयर करें -


-नागरिक मंच कोटद्वार की बैठक में उठी मांग

कोटद्वार। नागरिक मंच कोटद्वार ने जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे और एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी से माह में दो बार कोटद्वार प्रवास कर जनता की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करने की मांग उठाई है। जिससे तहसील और पुलिस विभाग की कार्यशैली में सुधार होगा। वहीं लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग के निर्माण स्वीकृति और ट्रेचिंग ग्राउंड के जमीन आवंटित होने पर नागरिक मंच ने वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का आभार जताया है।
    नागरिक मंच अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी की अध्यक्षता में व्यापार संघ सभागार में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार तहसील में तहसीलदार न होने के कारण क्षेत्रवासियों के भूमि रजिस्ट्री के दाखिले नहीं हो पा रहे हैं। कोटद्वार की जनता की समस्या को देखते हुए शीघ्र कोटद्वार तहसील में तहसीलदार की नियुक्ति किए जाने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे एवं एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी पूर्व सूचना प्रसारित कर महीने में दो बार कोटद्वार प्रवास कर जनता की समस्याएं सुने। जिससे तहसील और पुलिस विभाग की कार्यशैली में सुधार के साथ-साथ जनता की समस्याओं का निराकरण हो पाएगा। उन्होंने नगर निगम की मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार समय मांगने के बाद भी क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा के लिए समय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अप्रैल माह के अंत तक बैठक तय नहीं की गई तो नागरिक मंच विरोधात्मक कार्यवाही को बाध्य होगा। इस मौके पर मंच संरक्षक पूरण सिंह रावत, हर्षवद्र्धन ध्यानी, सूर्यनारायण पाण्डे, अतुल भट्ट, रमेश चंद्र कोठारी, चक्रधर शर्मा कमलेश, महावीर सिंह रावत, आदि मौजूद रहे। संचालन सचिव डब्बल सिंह रावत ने किया।

You cannot copy content of this page