एक्शन में डीएम: स्टोन क्रेशर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज, देखिए वीडियो

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अवैध खनन पर सख्त रुख अपनाते हुए एक स्टोन क्रेशर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने जिला खान अधिकारी काज़िम रज़ा को टीम के साथ छापेमारी के निर्देश दिए। जिला खान अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने ग्राम बाड़ी टीप स्थित अवनि स्टोन क्रेशर पर अचानक कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि यह क्रेशर 6 अक्टूबर को सीज किया गया था, लेकिन संचालक ने सील तोड़कर क्रेशर को दोबारा संचालित करना शुरू कर दिया था।

अवैध रूप से खनिज परिवहन और उत्पादन पाए जाने पर क्रेशर को पुनः सील किया गया और क्रेशर संचालक/मालिक के विरुद्ध कोतवाली लक्सर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जिले में अवैध खनन एवं भंडारण के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें