डीएम मयूर दीक्षित ने सीवर लाइन कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता और जनसुविधा को सर्वोपरि रखने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। जिला प्रशासन शहर के सीवर सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए लगातार कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दूधाधारी चौक, भूपतवाला क्षेत्र में बिछाई जा रही सीवर लाइन निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन निर्माण कार्य में स्थायित्व को प्राथमिकता दी जाए, ताकि भविष्य में रिसाव, क्षति या पुनः खुदाई जैसी स्थितियां उत्पन्न न हों।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्थानीय नागरिकों की सुविधा और उनकी दैनिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए कार्य को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित किया जाए। कार्य के चलते यातायात और आमजन को कम से कम परेशानियां हों, इसके लिए प्रभावी योजना तैयार की जाए।

जिलाधिकारी ने विशेष तौर पर निर्देश दिए कि अपर रोड और हरकी पैड़ी क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू करने से पूर्व व्यापार मंडल, श्री गंगा सभा और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी साझा की जाए। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ठोस मास्टर प्लान तैयार किया जाए, जिससे कांवड़ यात्रा और त्योहारों के समय कोई अव्यवस्था न फैले।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की निरंतर निगरानी की जाए और प्रगति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, पेयजल निगम (गंगा) की प्रोजेक्ट मैनेजर मीनाक्षी मित्तल, एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप सिंह, पीएमसी हेड मिस्टर केन, केआईपीएल क्लस्टर हेड रजत शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर मलिका अर्जुन, लोनिवि ईई दीपक कुमार, पीएमसी आरई अखिलेश यादव, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन चौहान आदि अधिकारी मौजूद रहे।

सीवर लाइन निर्माण कार्यों के पूरा होने पर भूपतवाला और आसपास के क्षेत्रों की ड्रेनेज व्यवस्था में सुधार होगा और स्थानीय जनता को एक बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

You cannot copy content of this page