डीएम मयूर दीक्षित ने किया पौराणिक भीमगौड़ा कुंड का निरीक्षण, सौंदर्यकरण के दिए निर्देश, श्रद्धालुओं की सुविधा पर रहेगा विशेष ध्यान

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। हरिद्वार के पौराणिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल भीमगौड़ा कुण्ड के सौंदर्यकरण को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र का गहन अवलोकन करते हुए अधिकारियों को विकास एवं सौंदर्यकरण से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से स्थल की सफाई व्यवस्था, रखरखाव और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि भीमगौड़ा कुण्ड का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व अत्यंत गहरा है, इसलिए यहां का सौंदर्यकरण कार्य धरोहर के महत्व के अनुरूप होना चाहिए।

जिलाधिकारी ने जिला विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) के सचिव को निर्देश दिए कि कुण्ड परिसर के सौंदर्यकरण के लिए प्रभावी कार्ययोजना शीघ्र तैयार की जाए, ताकि इस स्थल को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से आकर्षक रूप प्रदान किया जा सके। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को आदेश दिया कि कुण्ड परिसर और आसपास के क्षेत्रों से अतिक्रमण, अवैध होर्डिंग्स, पोस्टर और बैनर तुरंत हटाए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।

इसके साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने तथा मां गंगा से कुण्ड तक पानी पहुंचाने वाले नाले की साफ-सफाई और जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एचआरडीए सचिव मनीष सिंह, पार्षद सुमित चौधरी सहित संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि भीमगौड़ा कुण्ड को उसकी धार्मिक गरिमा के अनुरूप विकसित किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक स्वच्छ, सुंदर और आध्यात्मिक वातावरण मिल सके।

You cannot copy content of this page