डीएम पौड़ी गढ़वाल ने किया श्रीनगर उपजिला चिकित्सालय और अंत्येष्टि घाट का स्थलीय निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

ख़बर शेयर करें -


श्रीनगर। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बुधवार को उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर में नवनिर्मित आईसीयू बेड, दवाई स्टोर, जनरल वार्ड और अंत्योष्टि घाट (आईटीआई घाट) का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दो दिन के भीतर नवनिर्मित वार्ड का संचालन करना सुनिश्चित करें। कहा कि आईसीयू वार्ड के लिए स्टाफ की कमी है तो आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनाती करें। साथ ही उन्होंने अस्पताल में प्रसूता महिलाओं का हालचाल जाना। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि महिलाओं को वैष्णवी कीट देना सुनिश्चित करें।
उपजिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान डीएम पौड़ी डॉ. जोगदंडे ने उप जिला अस्पताल में 5 नवनिर्मित आईसीयू बेड वार्ड का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचालन में तेजी लाएं। साथ ही उन्होंने भंडारण कक्ष का निरीक्षण करते हुए स्टॉक पंजिका की जानकारी लेते हुए संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि स्टॉक पंजिका को समय-समय पर एंट्री कर व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें, जिससे अस्पताल में आ रहे सामान और बची हुई दवाईयों की समुचित जानकारी मिल सके। उन्होंने दवाईयों के स्टॉक का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों के लिए विटामिन-सी, विटामिन-डी तथा जिंक शिरप के रूप में रखना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में बच्चों से संबंधित उपकरण पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रसूता महिलाओं का हालचाल जाना और अस्पताल से मिल रही दवाई, खाना सहित अन्य की जानकारी भी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि हर वार्ड में प्रतिदिन बनने वाले खाने का एक चार्ट भी लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अंत्योष्टि घाट (आईटीआई घाट) का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी श्रीनगर को निर्देशित किया कि घाट में साफ-सफाई तथा अंत्योष्टि में शामिल होने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा, उप जिलाधिकारी रविंद्र विष्ट, सीएमएस श्रीनगर गोविंद पुजारी आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page