डीएम साहब सो गया फूड विभाग: सवालों के घेरे में बीकानेर मिष्ठान भंडार हरिद्वार की विश्वसनीयता, रसगुल्ले में निकला मकोड़ा, कार्यक्रम में किए थे वितरित

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। शहर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मिठाई में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। दर्शकों के बीच वितरण के लिए रखे गए रसगुल्ले के डिब्बों में से एक रसगुल्ले में मकोड़ा मिलने से कार्यक्रम में मौजूद लोगों में नाराज़गी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, एक कार्यक्रम के लिए रसगुल्ले शहर के प्रतिष्ठित बीकानेर मिष्ठान भंडार से मंगवाए गए थे। मिठाई में मकोड़ा मिलने के बाद लोगों ने दुकान की स्वच्छता व्यवस्था और गुणवत्ता मानकों पर सवाल उठा दिए।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस तरह की घटना न सिर्फ़ स्वास्थ्य के लिए खतरा है बल्कि प्रतिष्ठित दुकानों की गुणवत्ता पर भी बड़ा प्रश्नचिह्न लगाती है। लोगों ने संबंधित विभाग से मिठाई की जांच कराने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

मिठाई की गुणवत्ता को लेकर बढ़ते मामलों के बीच यह घटना उपभोक्ता सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

You cannot copy content of this page