डीएम साहब हरिद्वार नगर निगम को दो थोड़ी नसीहत, न करें महान विभूतियों का अपमान, मदन मोहन मालवीय जी की मूर्ति के नीचे लगा कूड़े का ढेर, वायरल हुआ सुबह से शाम तक का वीडियो

ख़बर शेयर करें -

घंटाघर पर मालवीय जी की प्रतिमा के नीचे कूड़े का ढेर, महान विभूति का अपमान

कालू वर्मा, खबर डोज, हरिद्वार। शहर के प्रमुख और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र घंटाघर पर स्थापित पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा के ठीक नीचे कई दिनों से कूड़े का ढेर जमा है। तेज बदबू और गंदगी के बावजूद नगर निगम की ओर से सफाई न किए जाने से स्थानीय लोगों में खासा रोष है।

लोगों का कहना है कि जहां महान स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद मालवीय जी को श्रद्धा और सम्मान मिलना चाहिए, वहीं कूड़े के ढेर ने उनकी प्रतिमा के आसपास की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। राहगीरों और श्रद्धालुओं का यहां रुक कर श्रद्धांजलि देना भी मुश्किल हो गया है।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, नगर निगम सफाई व्यवस्था को लेकर केवल घोषणाएं करता है, जबकि जमीनी स्तर पर हालात बदतर बने हुए हैं। कूड़ा जमा रहने से मच्छरों और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है, जिससे दुकानदार और आसपास के लोग परेशान हैं।

निवासियों ने मांग की है कि नगर निगम तत्काल यहां सफाई व्यवस्था सुधारे और प्रतिमा के आसपास कूड़ा न फेंकने की सख्त हिदायत जारी करे। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो वे निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

You cannot copy content of this page