प्रदेश में नही होने दी जायेगी पेयजल किल्लत

ख़बर शेयर करें -

पेयजल मंत्री चुफाल का कोटद्वार में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

कोटद्वार। शनिवार को पौड़ी से जनपदस्तरीय अधिकारियों की बैठक में शिरकत करने के बाद कोटद्वार पहुंचे प्रदेश के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में पेयजल की समस्या है। इससे निपटने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इससे पूर्व कार्यकत्र्ताओं ने गर्मजोशी के साथ फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।  पनियाली गेस्ट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि पिछले वर्ष बारिश कम होने के कारण पेयजल स्रोतों में पानी कम हो गया है। जरूरत पड़ने पर सोलर पंपों से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। पेयजल किल्लत दूर करने एवं हैंडपंप लगाने के लिए स्थानों को चिंहित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है। कहा कि वर्तमान समय में जंगलों में आग लगने की घटनाएं हो रही है। बिना जनता के सहयोग से जंगलों की आग को बुझाना संभव नही है। उन्होंने जनता से जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वन विभाग का सहयोग करने की अपील की है। कहा कि चुनावी वर्ष को देखते हुए छह माह में विकास कार्य धरातल पर उतारने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। ताकि इसका लाभ जनता को मिल सके। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र अण्थ्वाल, उमेश त्रिपाठी, पंकज भाटिया, विपिन कैंथोला, मंजू जखमोला, जंगबहादुर, सुनील गोयल, पूनम खंतवाल, चंद्रमोहन जसोला, किरन काला, ममता थपलियाल देवरानी, मुन्ना लाल मिश्रा, सतीश गौड़ आदि मौजूद थे। 

You cannot copy content of this page