ड्रग विभाग ने अनियमितता पाए जाने पर गोविंद नगर का मेडिकल स्टोर किया सील, लाइसेंस किया निरस्त

-ड्रग विभाग की कार्रवाई, पुलिस रही मौजूद
कोटद्वार। आखिरकार ड्रग विभाग को पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर की याद आ ही जाती है। गुरुवार को ड्रग विभाग की टीम ने शिकायत मिलने पर गोविंद नगर के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर सील कर दिया गया है।
ड्रग इंस्पेक्टर नीरज यादव ने बताया कि गोविंद नगर स्थित संजय मेडिकल स्टोर की काफी शिकायतें आ रही थीं, जिसके चलते गुरुवार देर शाम बाजार चौकी पुलिस के साथ छापेमारी की गई है। बताया कि बिना बिल और बिना फार्मासिस्ट के मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा था, इसके अलावा अन्य अनियमितताएं पाई गई है। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर को सील कर चाबी कोतवाली पुलिस को दी गई है और लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें