ड्रग इंस्पेक्टर ने मारा मेडिकल स्टोरों पर छापा, खामियां मिलने पर लगाई फटकार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। रविवार को देहात क्षेत्रों में ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। इंस्पेक्टर को देखकर अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालक शटर बंद कर भाग निकले। छापा मारी के दौरान खामियां मिलने पर फटकार लगाते हुए उन्हें दूर करने के लिए निर्देश दिए। एक्सपायरी डेट की दवाइयां ग्राहकों नहीं बेचने के लिए हिदायत दी। सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने रविवार की सुबह पहले लक्सर क्षेत्र के तमाम मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। उधर से होते हुए पथरी क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर पहुंचीं। उन्होंने यहां बादशाहपुर, ग्राम पदार्था उर्फ मुस्तफाबाद सहित आसपास के गांवों में खुले मेडिकलों का निरीक्षण किया। उन्हें देखकर अधिकांश संचालक दुकानें बंद कर इधर-उधर निकल गए।

मौके पर चार मेडिकलों पर फार्मासिस्ट मिले। यहां ड्रग इंस्पेक्टर ने दवाओं का स्टॉक किया और उनकी एक्सपायरी डेट चेक की। इसके अलावा साफ सफाई, एक्सपायर दवाओं के लिए अलग बॉक्स, नारकोटिक दवाओं का रजिस्टर रखने, सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।

ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि मेडिकल स्टोरों पर एक्सपायरी डेट की दवाओं बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थी, हालांकि मौके ऐसी कोई खामियां नहीं मिली। पत्ते से गोली काटकर देते समय उसकी डेट ग्राहक को जरूर दिखाएं। बताया कि जो संचालक मेडिकलों को बंद कर निकले थे, वहां दोबारा निरीक्षण किया जाएगा।

You cannot copy content of this page