घने कोहरे और शीतलहर के चलते हरिद्वार में 15 जनवरी को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

ख़बर शेयर करें -


खबर डोज, हरिद्वार। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी सात दिवसीय जनपद स्तरीय मौसम चेतावनी के मद्देनज़र जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने बड़ा फैसला लिया है। जिले में घने से बहुत घने कोहरे और शीतलहर की संभावना को देखते हुए 15 जनवरी 2026 को जनपद हरिद्वार के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पठन-पाठन कार्य पूर्णतः बंद रहेगा।


मौसम विभाग ने 15 जनवरी को जनपद हरिद्वार में कहीं-कहीं घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने और कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी चेतावनी के दृष्टिगत छात्रों और बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह आदेश जारी किया गया है।
जिलाधिकारी के जारी आदेश के अनुसार, हरिद्वार जिले के समस्त शासकीय, अर्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों (नर्सरी से कक्षा 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 जनवरी को शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी। हालांकि विद्यालय प्रबंधन वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य संचालित कर सकते हैं।
आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी तहसील एवं संबंधित विभाग इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। यदि कोई भी विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र आदेश की अवहेलना करता पाया गया, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की ओर से जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड और कोहरे से बचाने के लिए आवश्यक सावधानी बरतें।
घने कोहरे के कारण जिले में जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है, वहीं प्रशासन और यातायात विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

You cannot copy content of this page