कोटद्वार कोतवाली की दुगड्डा पुलिस ने जरूरतमंदों को दिया राशन
-कोरोना गाइडलाइन के प्रति किया जागरूक
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण काल पौड़ी जिले की पुलिस जरूरतमंदों की सहायता करने में पीछे नहीं हट रही है। मिशन हौसला के तहत जिले भर में कम्युनिटी वास्केट के जरिए चलाये जा रहे अभियान की सभी सराहना कर रहे हैं। मंगलवार कोटद्वार कोतवाली की दुगड्डा पुलिस ने कम्युनिटी वास्केट में एकत्रित हुए राशन को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया है। साथ ही लोगों को कोरोना गाइडलाइन के प्रति जागरूक भी किया है। दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि दुगड्डा पुलिस लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही है। कम्युनिटी वास्केट में स्थानीय जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है। कम्युनिटी वास्केट में एकत्रित हुए सामान को पुलिस कर्मियों की ओर से चिंहित किए गए जरूरतमंद परिवारों को पहुंचाया जा रहा है। साथ ही कुछ स्थानों पर भोजन की पैकेट भी वितरित किये जा रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान दुगड्डा क्षेत्र के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जो लोग कोरोना संक्रमित है, उनके घर जाकर होम क्वारंटाईन की शर्तों की जानकारी दी है। साथ ही घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि वह अनावश्यक घरों से बाहर न निकले। आवश्यक कार्य पड़ने पर घर से मास्क पहनकर बाहर निकले। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि पौड़ी पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में मिशन हौसला के तहत कम्युनिटी वास्केट में स्थानीय जनता और समाजसेवियों का सहयोग मिल रहा है। जिससे जरूरतमंदों की मदद की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें