चेकिंग के दौरान दरोगा राकेश को बैठाकर पिकअप चालक ने दौड़ा दिया वाहन

ख़बर शेयर करें -

पिकअप चालक ने जंगलों के रास्ते से गाड़ी को सिकरोढा की ओर दिया था दौड़ा

भगवानपुर। तहसील क्षेत्र में परिवहन विभाग के अधिकारी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक पिकअप के अंदर बैठकर परिवहन विभाग के दरोगा तौल कराने गए।

चालक ने वाहन को वहां से दौड़ा दिया और कई किमी तक नहीं रोका। वाहन तो सीज कर दिया गया है लेकिन परिवहन विभाग अब इस मामले में कोई भी मुकदमा दर्ज कराने से पीछे हट रहा है। पुलिस को मामले की तहरीर तक नहीं दी गई है। भगवानपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम हाकिमपुर के पास भगवानपुर- इमलीखेड़ा मार्ग पर परिवहन विभाग के एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान इमलीखेड़ा की ओर से एक पिकअप गाड़ी आ रही थी। इसको परिवहन विभाग की टीम ने रोक लिया। टीम का एक दरोगा राकेश थपलियाल पिकअप गाड़ी के अंदर बैठकर उसका वजन कराने के लिए धर्म कांटे पर जाने लगे। दरोगा के बैठते ही चालक ने गाड़ी को लॉक कर तेजी से दौड़ा दिया। दरोगा के चिल्लाने पर टीम के अधिकारियों की नजर पड़ी तो एआरटीओ कुलवंत सिंह ने टीम के साथ अपने वाहन से पिकअप का पीछा किया। पिकअप चालक ने जंगलों के रास्ते से गाड़ी को सिकरोढा की ओर दौड़ा दिया। वहीं एआरटीओ ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस बीच पिकअप को रोकने के लिए ग्रामीणों को फोन कर सूचना दी गई। ग्रामीणों ने रास्ते के बीचों-बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर पिकअप वाहन को रोक लिया। चालक मौके से फरार हो गया। एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान का कहना है की पिकअप को सीज कर दिया गया है। पुलिस को मामले की कोई तहरीर नहीं दी गई है। सरकारी कर्मचारी कहां मुकदमा लड़ पाएंगे, वह आज यहां हैं तो कल कहीं और भी जाना पड़ता है। पिकअप को सीज करने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

You cannot copy content of this page