ई-रिक्शा वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, तीन ई-रिक्शा बरामद
-रानीपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश, गैंग बनाकर चोरी के घटनाओं को देते थे अंजाम
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने सोमवार को ई-रिक्शा वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सदस्यों से पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुए तीन ई-रिक्शा बरामद कर लिए हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रानीपुर विजय सिंह के मुताबिक रविवार को बैरागी कैंप कनखल निवासी ओम सिंह, टिबड़ी रानीपुर निवासी भूप सिंह और पीठबाजार ज्वालापुर निवासी संजीव ने कोतवाली में अपना ई-रिक्शा चोरी होने के संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया था। मामला पंजीकृत होने के बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। जहां पुलिस टीमों ने क्षेत्र में लगे कई सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पथरी रोह नदी के पास से ई-रिक्शा चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह गैंग बनाकर एक साथ ई-रिक्शाओं को चोरी करते थे और चोरी के बाद उनकी नंबर प्लेट को निकालकर फेंक देते थे। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम रोहित उर्फ पकोड़ी निवासी गोविंदपुरी रानीपुर, रवि निवासी शिवलोक कालोनी, सलमान और विनय निवासी टिबड़ी कालोनी बताया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, एसएसआई नितिन चौहान, उपनिरीक्षक मनोज नौटियाल, कांस्टेबल गंभीर तोमर, अजय, करम सिंह, दीप गौड़, विवेक शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें