गोविंदनगर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी पंकज भाटिया के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

ख़बर शेयर करें -

मेयर प्रत्याशी समेत व्यापार मंडल अध्यक्ष ने किया कार्यालय का उद्घाटन


कोटद्वार। नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। शुक्रवार को कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 गोविंदनगर के भाजपा प्रत्याशी पंकज भाटिया के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया।


गोविंदनगर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मेयर प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत ने किया। अपने संबोधन में पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बार अधिकतर युवाओं को अपना प्रत्याशी बनाया है। युवा टीम क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाती है। कहा कि सभी युवा वार्ड प्रत्याशी विजय हासिल कर अपने-अपने वार्डों को सुंदर और स्वच्छ बनाने का कार्य करेंगे। वार्ड नंबर आठ से वार्ड प्रत्याशी पंकज भाटिया वर्तमान में कोटद्वार के नगर अध्यक्ष पद पर है और क्षेत्र की जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर सरकार तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोटद्वार नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने कहा कि वार्ड नंबर आठ से पंकज भाटिया को भाजपा ने अपना प्रत्याशी चुना है। पंकज भाटिया युवा होने के साथ-साथ शिक्षित प्रत्याशी है। जनता भी ऐसे ही युवा प्रत्याशी को अपना नेता चुनती है। युवा नेता नई सोच और उर्जा के साथ क्षेत्र का विकास करते हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन कोटनाला ने कहा कि पंकज भाटिया काफी लंबे समय से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ-साथ नगर अध्यक्ष भी है। जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का यह एक अच्छा जरिया है। वार्ड प्रत्याशी पंकज भाटिया ने मतदाताओं से मतदान के दिन अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

इस मौके पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अन्थवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, जिला कोषाध्यक्ष आकाश फूल, सुनीता कोटनाला, वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश त्रिपाठी, हरजीत सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता मुन्ना लाल मिश्रा, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री लाजपत राय भाटिया आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page