पौड़ी समेत 5 जनपदों में एएनएम की नियुक्ति प्रक्रिया पर लगी रोक
देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से आज की बड़ी खबर सामने आई जहां प्रदेश भर में 824 एएनएम के पदों को भरे जाने के लिए चिकित्सा चयन बोर्ड द्वारा विधिवत परिणाम घोषित करते हुए तैनाती दिए जाने को लेकर रिजल्ट भी जारी कर दिया था। जिसके बाद अब एक बार फिर स्वास्थ्य महानिदेशालय स्तर से 5 जनपदों की नियुक्ति प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। दरअसल आरक्षण के मामले को देखते हुए आयोग द्वारा किए गए पत्राचार के बाद स्वास्थ्य महानिदेशक विनता शाह ने पौड़ी हरिद्वार, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी में फिलहाल एएनएम की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि परीक्षा नियंत्रक, उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के पत्र के बाद स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त 824 पदों पर भर्ती हेतु जारी विज्ञप्ति दिनांक 15.03.2022 के सापेक्ष जारी चयन परिणाम का पुनः अवलोकन कर यह तथ्य संज्ञान में आया है कि अनारक्षित श्रेणी के अन्तर्गत स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी के आश्रितों के शेष 02 पदों (01 अल्मोड़ा तथा 01 हरिद्वार) को त्रुटिवश अनारक्षित श्रेणी के अन्तर्गत समायोजित कर दिया गया था और उन अनारक्षित श्रेणी के सापेक्ष दो अभ्यार्थियों की चयन संस्तुति की गई थी। परीक्षा परिणाम का पुनः परीक्षण कर बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाना शेष है। अनारक्षित श्रेणी के अन्तर्गत स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी के आश्रितों के शेष 02 पदों (01 अल्मोड़ा तथा 01 हरिद्वार) पर पुनः विचार किये जाने तथा बोर्ड के अंतिम निर्णय पारित होने तक 5 जनपदो में चयनित अभ्यार्थियों की नियुक्ति को स्थगित रखा जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें