आत्महत्या: प्रेमिका की हुई सगाई, नैनीताल निवासी प्रेमी ने करवाचौथ पर फांसी लगाई, जांच में जुटी पुलिस

खबर डोज, हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम में धोखे के आघात से आत्महत्या कर ली। मृतक ललित कुमार (20) पुत्र गोपाल राम, निवासी खनस्यूं, नैनीताल, हरिद्वार में काम करता था और किराए पर रह रहा था।
पुलिस के अनुसार, ललित और उसकी प्रेमिका के बीच प्रेम प्रसंग था। करवाचौथ के दिन उसकी प्रेमिका ने अपनी सगाई की तस्वीरें ललित को भेजीं। इन तस्वीरों से गहरे आहत होकर ललित ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलने पर सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों और घटना के अन्य पहलुओं का पता लगाया जा सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें