साप्ताहिक कर्फ्यू में शामिल नहीं है अंग्रेजी शराब की दुकानें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार आबकारी अधिकारी बोले मेरे पास दुकान बंद करने का कोई नहीं आया आदेश

कोटद्वार। प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना रोकथाम को लेकर प्रदेश में साप्ताहिक बंदी का आदेश जारी किया है, लेकिन उस आदेश में अंग्रेजी शराब की दुकानों को बंद करने का कोई आदेश नहीं है। लगातार बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमितों की संख्या के बाद रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में साप्ताहिक बंदी का आदेश जारी कर दिया था। पुलिस भी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सभी स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाकर अनावश्यक वाहनों पर घूम रहे लोगों के चालान काटे जा रहे है। सरकारी आदेश में आवश्यक सेवाओं को ही खोले जाने के निर्देश सभी जिलों को दिए गए हैं। आबकारी निरीक्षक कोटद्वार एएस चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की ओर से सनेह और मंडी समिति के निकट स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को बंद करने के आदेश दिए थे। मेरे पास कोटद्वार की दुकान बंद करने के कोई आदेश नहीं है।    

You cannot copy content of this page