कोटद्वार के इस निर्दलीय प्रत्याशी का हो गया नामांकन रद्द

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के तहत आज समस्त विधानसभा के नामांकन कक्षों में संबंधित आरओ द्वारा नामांकन पत्रों की भली-भांति जांच की गई। जिसमें 05 विधानसभाओं से 05 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए। श्रीनगर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी वीरेंद्र कुमार के प्रस्तावक पूरे ना होने, यमकेश्वर विधानसभा के आम आदमी पार्टी से सुमति देवी का फार्म 26/ एफिडेफिट अपूर्ण, कोटद्वार विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश चंद्र द्वारा प्रपत्र 2 बी में प्रस्तावको का विवरण अपूर्ण, चौबट्टाखाल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रामेंद्र सिंह भंडारी द्वारा 10क प्रपत्र में खर्च का विवरण अपूर्ण, पौड़ी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश कुमार द्वारा जाति प्रमाण पत्र व प्रस्तावक पूरे ना होने पर नामांकन पत्र निरस्त किया गया तथा लैंसडाउन विधानसभा से एक भी प्रत्याशी का नाम निरस्त नहीं हुआ।
    वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा समस्त नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने समस्त आरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन प्रत्याशियों का नाम निरस्त किया जा रहा है उनका वीडियो ग्राफ के सामने हस्ताक्षर कर रिसीव करवाना सुनिश्चित करें।

You cannot copy content of this page