हरिद्वार: चाय की दुकान में घुसकर दबंगों ने दिखाई दबंगई, जान से मारने की दी धमकी, सीसीटीवी फुटेज वायरल

हरिद्वार। भूपतवाला क्षेत्र में एक चाय की दुकान पर काम करने वाले एक युवक पर तीन दबंगों ने दबंगई दिखा दी। इस दौरान दबंगों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया।
पीड़ित रानीगली निवासी अमित कुमार पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 16 सितंबर की रात करीब 9:10 बजे अग्रवाल भवन के सामने निकट रामायण सत्संग भवन के पास स्थित वह अपने मित्र कुलदीप भारती उर्फ गुल्लू की चाय की दुकान की देखभाल कर रहे थे, क्योंकि कुलदीप बीमार होने के कारण जॉलीग्रांट में भर्ती हैं।
शिकायत के अनुसार शुभम यादव निवासी कांगड़ा घाट, अमन निवासी हरिपुरकलां और एक अन्य व्यक्ति अचानक दुकान में घुस आए और अमित पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। उन्होंने पीड़ित को अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी भी दी। अमित कुमार ने बताया कि इस घटना का सीसीटीवी वीडियो फुटेज उनके पास मौजूद है। पीड़ित ने अपनी जान और माल को गंभीर खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें