गोखले मार्ग पर आज बंद रही दोपहिया वाहनों की एंट्री, नही लगे फड़ और ठेली

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। बुधवार को गोखले मार्ग खाली नजर आया। मार्ग के किनारे पुलिस ने सब्जी-फल की ठेली और फड़ नहीं लगने दी। इसके अलावा इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स की मदद ली जा रही है।
गोखले मार्ग पर सड़क के दोनों किनारे सैकड़ों सब्जी-फल की फड़ और ठेलियां लगी रहती है। जिस कारण इस मार्ग से वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। इस मार्ग पर सबसे अधिक भीड़ रहती है, क्योंकि यहां सब्जी, फल, राशन सहित अन्य सामान मिल जाता है। नगर निगम प्रशासन पिछले काफी समय से इस मार्ग को खाली कराने का प्रयास कर रहा था, लेकिन फड़ और ठेली वाले इस मार्ग को खाली ही नहीं कर रहे थे। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कफ्र्यू लगाया गया है, लेकिन गोखले मार्ग पर उमड़ी रही भीड़ से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था। नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने इस मार्ग पर सब्जी-फल की फड़, ठेलियां और वाहनों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया। इस मार्ग से जुड़ने वाली सभी गलियों पर बेरीकेटिंग की गई है। ताकि ठेली और वाहन इस मार्ग के अंदर न जा सके। पुलिस ने बुधवार को इस मार्ग पर सब्जी-फल की फड़, ठेलियां नहीं लगने दी। साथ ही वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी। सुबह से ही यहां पुलिस कर्मी तैनात थे।
नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि गोखले मार्ग में अब सब्जी और फल वाले ठेहली व फड़ नहीं लगने दी जाएगी। अब रेहड़ी और फड़ वाले पटेल मार्ग पर रेहड़ी लगाएंगे। इसके अलावा अधिक संख्या होने पर सभी वार्डों में घूम-घूमकर रेहड़ी वाले सब्जी और फल बेचेंगे। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि गोखले मार्ग से जुड़ने वाली गलियों पर बेरीकेटिंग की गई है। इस मार्ग पर अब केवल पैदल ही आवाजाही होगी। इस मार्ग पर फड़ और ठेलियां नहीं लगने दी जाएगी और वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि गोखले मार्ग पर भीड़ दिखाई देने पर लोगों के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने की कार्यवाही की जाएगी।

You cannot copy content of this page