मेयर और 40 पार्षद होने के बाद भी चंद घंटों में ही बैकफुट पर आ गई थी ट्रिपल इंजन की सरकार, पति और ससुर भी पहुंचे थे बैठक में

– पहली बोर्ड बैठक, 38 में से केवल चार प्रस्ताव मंजूर
हरिद्वार। शहर की ट्रिपल इंजन की सरकार पहली ही बोर्ड बैठक में कुछ देर बाद बैकफुट पर आ गई। दरअसल, बोर्ड बैठक में सत्ताधारी बोर्ड ने 38 प्रस्ताव पास करने की धौंस विपक्षी पार्षदों को दे डाली, लेकिन बाद में केवल चार प्रस्ताव मंजूर हुए।
धर्मनगरी में पहली बार ऐसा बोर्ड बना है। जिसकी केंद्र और प्रदेश में भी सरकार है। नगर निगम हरिद्वार में भाजपा की इस ट्रिपल इंजन की सरकार का गठन किया गया है। इसमें भी 60 में से एक तरफा भाजपा के 40 पार्षद और मेयर है।
भाजपा के पार्षद कांग्रेसी पार्षदों को सत्ता की हनक दिखाते हुए यह कहते रहे कि उन्हें इसी तरह पांच साल पानी पिलाया जाएगा। मेयर किरण जैसल और भाजपा पार्षद भी उस समय समस्त प्रस्ताव पारित करते हुए सीसीआर सभागार से बाहर निकल गए, लेकिन कांग्रेसी पार्षद प्रस्ताव पारित नहीं करने की बात कहते हुए चिल्लाते रह गए। करीब डेढ़ बजे बोर्ड संपन्न होने के बाद लगभग छह बजे ट्रिपल इंजन की सरकार ने यू टर्न ले लिया गया। मेयर किरण जैसल की ओर से मीडिया को मात्र चार प्रस्ताव मंजूूर करने की जानकारी दी गई। ट्रिपल इंजन की सरकार की गाड़ी चढ़ने से पहले ही उतर गई और दमदार सरकार की किरकिरी हो गई।
——————————————-
ये प्रस्ताव मंजूर होने की दी अधिकृत जानकारी
1-नगर पालिका परिषद हरिद्वार के अस्तित्व में रहते तैयार किए गए उप नियम के सादृश्य नगर निगम हरिद्वार की वर्तमान स्थिति के अनुरूप उप नियम तैयार किए जाएं, वह उसका अनुपालन तत्परता से सुनिश्चित किया जाए।
2-नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत समस्त घाटों की उच्च स्तरीय सफाई सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक उपकरणों के उपयोग की खातिर प्रभावी कार्रवाई की जाए।
3-स्वच्छ हरिद्वार हरित हरिद्वार की कल्पना को साकार करने के लिए सफाई व्यवस्था का कार्य एवं प्रभावी अनुसरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
4-नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत समस्त छोटे व बड़े नाले नालियों की सफाई व्यवस्था तीन माह में वर्षा ऋतु से पूर्व किया जाए।
——————————
बोर्ड बैठक में पति-ससुर भी पहुंचे
– बोर्ड बैठक में अनधिकृत व्यक्तियों में पति-सासु भी पहुंचे, जो न केवल बोर्ड बैठक में मौजूद रहे। उन्होंने बोर्ड बैठक में हिस्सादारी भी ली। यहां तक कई पार्षद पति धरना-प्रदर्शन में भी शामिल होते हुए नजर आए। महिला पार्षद अपने-अपने छोटे बच्चों को लेकर भी पहुंच गई। जिन्हें कभी वो स्वयं और कभी दादा खिलाते रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें