इतनी शिकायतों के बाद भी कोटद्वार में जारी है ठेका संचालकों की दबंगई, लापरवाह बना आबकारी विभाग

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में आबकारी विभाग लगता चैन की नींद सो चुका है। जिला प्रशासन भी आबकारी विभाग की लगातार आ रही शिकायतों को फाइलों में दबाकर बैठ गया है। आबकारी विभाग की लचर कार्यप्रणाली के चलते जिला प्रशासन की ओर से होने वाली कार्रवाई भी सवालों के घेरे में आ गई है। इतनी शिकायतों के बाद भी लगातार महंगे दामों में बिक रही शराब से उपभोक्ताओं का मूंड खराब है।
बता दें कि इस वित्तीय वर्ष हुए शराब के ठेकों के आवंटन के बाद शराब ठेका संचालकों की दबंगई जारी है। उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग इन ठेका संचालकों के विरुद्ध कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला रहा है। जिससे इन ठेका संचालकों के हौसले बुलंद है। उपभोक्ता अमित कुमार, सौरभ, अजय, दीपक ने बताया कि शराब और बीयर में ठेका संचालक प्रिंट रेट से अधिक मूल्य उपभोक्ताओं से वसूल रहे हैं। यदि कोई उपभोक्ता इसका विरोध करता है तो उसके साथ सेल्समेन बदसलूकी करने पर उतर जाते हैं। ऐसे सेल्समैन और ठेका संचालकों के खिलाफ यदि समय से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो विवाद बढ़ सकता है। इन ठेका संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई न होने से आबकारी विभाग की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है। आबकारी विभाग लंबे समय से इस तरह की कोई भी कार्रवाई ठेका संचालकों के खिलाफ नहीं कर पाया है।

You cannot copy content of this page