कल के बाद आज भी कार्रवाई, अब टैक्सी चालकों ने पकड़ा ब्ला-ब्ला ऐप चालक, कोटद्वार ट्रैफिक पुलिस ने कर दी सीज, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। ब्ला ब्ला ऐप कोटद्वार में आजकल सुर्खियों में आ गई है। सबसे पहले परिवहन विभाग की सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शशि दुबे ने तो अब कोटद्वार पुलिस ने ब्ला ब्ला ऐप के जरिए चल रही प्राइवेट नंबर की कारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को कोटद्वार के टैक्सी चालकों ने ब्ला ब्ला ऐप पर चल रही प्राइवेट नंबर की टैक्सी को रोक लिया, जो ऐप के जरिए सवारियां बैठा कर ले जा रहा था, टैक्सी चालकों की सूचना पर मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया।

कोटद्वार ट्रैफिक प्रभारी (टीआई) संदीप तोमर ने बताया कि बालासौड क्षेत्र में सोमवार सुबह टैक्सी चालकों ने ब्ला-ब्ला ऐप के जरिए चल रही प्राइवेट नंबर की कार रोक ली, जिसकी सूचना टैक्सी चालकों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक का वाहन सीज कर दिया।

आपको बता दें कि ब्ला—ब्ला एप्प के जरिए बीते दो दिन पूर्व कोटद्वार निवासी एक युवती ने नोएडा से कोटद्वार आने के लिए ब्ला—ब्ला एप्प के जरिए कार में अपनी सीट बुक कराई थी। इस दौरान कार चालक और उसके साथी ने युवती के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ कर डाली। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मात्र 24 घंटे के अंतराल में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व सहायक संभागीय अधिकारी शशि दुबे ने भी ब्ला ब्ला ऐप चालक के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसके बाद से टैक्सी चालकों ने राहत की सांस ली थी।

You cannot copy content of this page