प्रत्येक कार्यकर्ता करे पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र

कोटद्वार। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कोटद्वार भाजपा के कैम्प कार्यालय में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की ओर से आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।
इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता सभी राग द्वेष भूला कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य करें। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, यहां कार्यकर्ता ही सर्वेसर्वा हैं। आने वाले समय को चुनावी समय बताते हुए पुनः जीत का माहौल बनाने को लेकर कार्य करने की अपील की। कहा कि केंद्र तथा राज्य की सरकारें विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। सरकार के कार्यों को जनता तक ले जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय-समय पर पार्टी के नेताओं का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं के लिए शक्ति का कार्य करता है।
इस अवसर पर दर्शन सिंह बिष्ट, उमेश त्रिपाठी, अनीता आर्य, जंग बहादुर रावत, मंजू जखमोला, पिंकी खंतवाल, प्रेम सिंह नेगी, गजेंद्र मोहन धस्माना, सुरेंद्र बिजलवान, विजय लखेडा, विनोद धूलिया, पूनम खंतवाल, जिला कोषाध्यक्ष आकाश फूल, बीरूबाला खंतवाल, राकेश देवरानी, सुनीता कोटनाला, नूरुद्दीन आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें








