VIP इंस्पेक्टर को छोड़, तीन इंस्पेक्टर, सात दरोगा, 9 हेड और 12 कांस्टेबल की हुई डेट FIX, पढ़िए आदेश

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। 31 जुलाई 2024 को गढ़वाल रेंज के अंतर्गत निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए गए थे। मैदानी जनपदों से पहाड़ी जनपदों में जाने वाले निरीक्षक और उपनिरीक्षक अभी भी नवीन तैनाती स्थल पर जाने को तैयार नहीं हो पा रहे हैं।

अब हरिद्वार जिले में एक इंस्पेक्टर को छोड़ सभी की डेट फिक्स कर दी गई है। एक माह बीत जाने के बाद भी डेट फिक्स न होने पर रेंज स्तर पर होने वाले तबादला आदेश सवालों के घेरे में आ गए हैं।
दरअसल तबादला नीति 2020 के तहत रेंज स्तर से तबादला आदेश जारी किए गए थे, जिससे माना जा रहा था कि मैदान में लंबे समय से जमे इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर अब पहाड़ों पर भी अपनी सेवाएं देंगे, लेकिन हालात ऐसे दिखाई नहीं दे रहे हैं।
जबकि पहाड़ से मैदान में आने वाले ज्यादातर अधिकारियों ने तत्काल ज्वाइन भी कर लिया गया है। जबकि मैदान से पहाड़ पर जाने वाले अभी भी हीला हवाली बरत रहे हैं। जबकि तबादला आदेशों में तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

You cannot copy content of this page