कोटद्वार बाजार के खुलने से खिले व्यापारियों के चेहरे, व्यापार मंडल ने अगली एसओपी में दुकानों के बंद करने का समय शाम 7 बजे करने की उठाई मांग
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार थमने के बाद प्रदेश सरकार की ओर से 21 जून को बैठक के बाद 22 जून से सप्ताह में पांच दिन बाजार खोलने की अनुमति दे दी है। सरकार की ओर से जारी नई एडवाइजरी के बाद कोटद्वार के व्यापारियों के चेहरे खिले नजर आये।
सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल की ओर से जारी नई एसओपी के तहत बाजारों को अनलॉक करने की घोषणा व्यापारियों के लिए राहत भरी खबर है। एसओपी में बाजार खुलने की जैसे ही अनुमति मिलने की खबर मिली तो व्यापारियों के चेहरे खिल गये। 22 जून को सभी व्यापारी अपनी दुकानों में नजर आये। बाजार में खुलने से शहर रौनक सी देखने को मिली। हालांकि बाजार में इक्का-दुक्का खरीददार खरीददारी करते नजर आये। व्यापारी पंकज भाटिया का कहना है कि सरकार की ओर से जारी नई एसओपी बाजार खुलने की अनुमति मिलने से कोटद्वार के व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। नगर उद्योग व्यापार मंडल के महासचिव लाजपत राय भाटिया ने सभी दुकानदारों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने प्रदेश सरकार 29 जून को कोरोना कफ्र्यू को लेकर जारी होने वाली नई एसओपी में बाजार खुलने का समय शाम 5 बजे के स्थान पर 7 बजे तक करने की मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें