बच्चों के लिए मेला अस्पताल में शुरू हुआ गुब्बारा क्लीनिक, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत करेंगे स्वास्थ्य जांच

खबर डोज, हरिद्वार। जिले के बच्चों को टाइप-1 डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी से बेहतर राहत दिलाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने सराहनीय पहल की है। उप जिला (मेला) हॉस्पिटल में शनिवार को ‘गुब्बारा क्लीनिक’ की शुरुआत की गई। यह क्लीनिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के गैर-संचारी रोग (एनसीडी) कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से बच्चों को निःशुल्क उपचार एवं नियमित स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा।
क्लीनिक का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिंह के सानिध्य में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि टाइप-1 डायबिटीज से पीड़ित बच्चों को समय पर उपचार और आवश्यक सुविधाएँ मिलना बेहद जरूरी है, ऐसे में यह क्लीनिक बड़ी राहत साबित होगा।
प्रत्येक गुरुवार को क्लीनिक में विशेष परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत बच्चों की जांच करेंगे और आवश्यक उपचार प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि क्लीनिक में आने वाले बच्चों को ग्लूकोमीटर, ग्लूको स्ट्रिप, लेंसेट, इंसुलिन किट और लॉगबुक भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि बच्चे घर पर ही अपनी शुगर जांच कर सकें और स्वास्थ्य स्थिति का नियमित रिकॉर्ड रख सकें।
उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से टाइप-1 डायबिटीज पीड़ित बच्चों को सुचारू एवं निरंतर उपचार प्राप्त होगा, जिससे उन्हें स्वस्थ और सामान्य जीवनशैली अपनाने में सहायता मिलेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. मनीष कुमार, जिला सलाहकार रोहित यादव, जिला कार्यक्रम समन्वयक शैलेन्द्र प्रताप सिंह, स्टाफ नर्स सलमा, अश्विनी सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







