फेल हुई जागरूकता: बारिश के समय में नदियों की ओर न जाए, फिर हुई नदी में डूबने से बच्चे की मौत, देखे वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल पुलिस की ओर से लगातार फैलाई जा रही बारिश के समय में नदियों की ओर न जाने की जागरूकता आज फैल हो गई है। आज कोटद्वार में फिर एक बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई है। बरसात के समय में नदियों की ओर न जाने की अपील लगातार स्थानीय प्रशासन की ओर से की जा रही है।

आज प्रोजेक्ट हेल्प संस्था की ओर से नगर में अपील की जा रही थी, लेकिन उसके बाद भी अभिभावक अपने पाल्यों के लिए जागरूक होने को तैयार नहीं है। जिसके चलते आज फिर से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हुई है। आज भी कोटद्वार के फायर स्टेशन के निकट स्थित खो नदी में लगभग 10 बच्चे नहा रहे थे। जिनके खिलाफ प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है। आज दिन में सिम्मलचौड़ निवासी 15 वर्षीय बच्चा अपने दोस्तो के साथ मंडी समिति कोटद्वार के निकट सुखरो नदी में नहा रहा था। इस दौरान वह अचानक डूब गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे को बाहर निकाला। पानी गंदा होने के कारण लगभग एक घंटे बाद बच्चे को एसडीआरएफ की टीम बाहर निकाल पाई। इससे पूर्व भी खोह नदी में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी थी। कोतवाली कोटद्वार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने अभिभावकों से अपने पाल्यों को बरसात के समय में नदियों की ओर न जाने की अपील की है।

You cannot copy content of this page