आखिरकार टूट ही गई कोटद्वार में आबकारी विभाग की नींद, ओवररेट की शिकायत पर स्टेशन रोड़ की दुकान का काटा 50 हजार का चालान, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शहर की अंग्रेजी शराब की दुकानों में काफी लंबे समय से ओवर रेटिंग की शिकायतें आ रही थी, लेकिन आबकारी विभाग के गहरी नींद में सोए होने के कारण इन ठेका संचालकों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी।

आज एक पत्रकार की शिकायत पर नींद से जागे आबकारी विभाग ने स्टेशन रोड़ की शराब की दुकान पर कमी पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की है।

आज कोटद्वार के स्टेशन रोड़ के पास शराब की दुकान पर आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की है।दुकान में लगातार ओवररेटिंग की शिकायत मिल रही थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए आबकारी इंस्पेक्टर की ओर से दुकान में छापेमारी की गई। मौके पर शराब में 5 रुपए की ओवररेटिंग पाई गई। साथ ही दुकान में बेची जा रही शराब के नाम की लिस्ट दुकान के बाहर नही लगाई गई थी, जिसके चलते आबकारी इंस्पेक्टर की ओर से दुकान पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
यहां यह बताते चले कि कई आबकारी विभाग के अधिकारियों को ओवररेटिंग की शिकायत की गई, लेकिन आबकारी विभाग की अधिकारी इन ठेका संचालकों के विरुद्ध कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला रहे थे। जिसके चलते इन ठेका संचालकों के हौसले बुलंद थे। आज हुई कार्रवाई के बाद लगता है कि ठेका संचालक अब इस कार्रवाई से सबक ले सकेंगे।

You cannot copy content of this page