ट्रेचिंग ग्राउंड में आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ होगी एफआईआर
- नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त पीएल शाह ने ट्रेचिंग ग्राउंड में की पर्यवेक्षकों और पर्यावरण मित्रों की तैनाती
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र के ट्रेचिंग ग्राउंड में लगातार असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाने की शिकायतें सामने आ रही है। जिस पर नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त पीएल शाह ने गंभीरता दिखाई है। उन्होंने कहा कि ट्रेचिंग ग्राउंड में यदि कोई असामाजिक तत्व आग लगाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मुक्ति धाम के निकट स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाये जाने की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिसकी रोकथाम के लिए नगर निगम कोटद्वार की ओर से पांच पर्यवेक्षकों और पर्यावरण मित्रों की तैनाती की गई है। जो हर समय वहां अलग-अलग समय में तैनात रहेंगे। कोई भी असामाजिक तत्व अगर कूड़े पर आग लगाता है, तो वहां तैनात पर्यवेक्षक या फिर पर्यावरण मित्र उसकी वीडियो बनाएगा और इसके बारें में नगर निगम को सूचित करेगा। जिसके बाद असामाजिक तत्व के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेचिंग ग्राउंड पर तैनात किए गए पर्यवेक्षक और पर्यावरण मित्र अपने प्रतिस्थानी के आने पूर्व अपना तैनाती स्थल न छोड़े। आग लगने के दौरान यदि कोई कर्मचारी वहां नहीं पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नगर आयुक्त पीएल शाह की ओर जारी की गई पर्यवेक्षकों और पर्यावरण मित्रों की सूची में धीरज, महेंद्र, राजू, विनोद और जितेंद्र के नाम शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें