बैरागी कैंप की झोपड़ियों में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू, देखिए वीडियो




हरिद्वार। बुधवार को बैरागी कैंप की झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। आग में जलकर पांच झोपड़ियां राख हो गई। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक बैरागी कैंप में बुधवार की दोपहर पांच झोपड़ियों में आग लग गई थी। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यह बोले बैरागी कैंप के पीड़ित
रमजान का महीना चल रहा है और सभी परिवार रोजे से थे, इसलिए किसी भी परिवार के यहां कोई खाना नहीं बन रहा था, लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें