पहले पत्नी अब पति उतरे चुनाव मैदान में, वार्ड पार्षद के लिए भाजपा से बिटिया संग समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने कराया नामांकन
हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव को हरिद्वार के सभी वार्डों में चुनावी चर्चा जारी है। भाजपा के पूरे हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के इकलौते पार्षद ने अपनी बिटिया संग अपना नामांकन कराया। जिसकी चर्चा पूरे हरिद्वार में जोरों शोरों से चल रही है। हालांकि नामांकन के दौरान हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई समर्थक भी उनके साथ डटे रहे।
हरिद्वार नगर निकाय चुनाव में अंतिम दिन नामांकन करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने रोशनाबाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किए। इसी कड़ी में हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 31 रविदास बस्ती से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार ने बिटिया वैष्णवी के साथ अपने नामांकन का पर्चा भरा। समाज सेवी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि पहले उनकी पत्नी ने वार्ड पार्षद बनकर विकास कार्य किए हैं। अब वह फिर से वार्ड पार्षद बनकर अपने वार्ड रविदास बस्ती को सुंदर और स्वच्छ बनाना चाहते हैं। जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
यहां यह बता दे कि समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने हर वर्ष कांवड़ मेले में परिवार संग मिलकर भोले के भक्तों का भंडारा करते हैं। इसके अलावा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
इस मौके पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, बहादराबाद मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह राणा आदि बीजेपी के नेता भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें