पहले भैरव सेना का पदाधिकारी बताया, फिर कोटद्वार की कलालघाटी पुलिस ने देहरादून से दबोचकर सबक सिखाया

ख़बर शेयर करें -

-फैक्ट्री में नौकरी लगाने और पैसों की जबरन कर रहा था मांग

कोटद्वार। भैरव सेना का पदाधिकारी बताकर फैक्ट्री में नौकरी लगाने और पैसों की जबरन मांग करने वाले युवक को कोटद्वार पुलिस ने सबक सीखा दिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।

कोटद्वार कोतवाल रमेश तनवार के मुताबिक बीती 4 अगस्त को सिडकुल की एल्डेको कंपनी के प्लांट हेड ने कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया गया। शिकायती पत्र में संदीप खत्री नाम के व्यक्ति ने अपने को भैरव सेना संगठन का पदाधिकारी बताते हुए फोन पर 02 व्यक्तियों को फैक्ट्री में नौकरी देने का दबाव बनाकर उसे, ठेकेदार और फैक्ट्री कर्मचारियों को धमकाया। गाली-गलौच कर झूठे लूट और बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। फैक्ट्री में अपने लोगों को न रखने पर पैसों की मांग की। साथ ही सोशल मीडिया पर फैक्ट्री की छवि खराब करने की धमकी भी दी गई। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस टीम ने कुशल सुरागरसी और पतारसी करते हुए वांछित अभियुक्त को 14 अगस्त को देहरादून से गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम संदीप खत्री निवासी इन्द्ररोड, थाना डालनवाला, देहरादून (हाल निवासी त्रिहरी रेजीडेंसी, शिवम बिहार, मथुरावाला, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून) बताया है। पुलिस टीम में कलालघाटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक पंवार और कांस्टेबल रविन्द्र भट्ट शामिल रहे।

You cannot copy content of this page