जिला पंचायत की आय बढ़ाने पर दें ध्यान, हरिद्वार में बोले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज जिला पंचायत की आय बढ़ाने के निर्देश दिए। बारात घर, कार पार्किंग आदि बनाने के लिए जिला पंचायत के अलावा सिंचाई विभाग की भूमि का उपयोग करने का भी सुझाव दिया। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों से एक माह के भीतर विकास कार्यो संबंधी प्रस्ताव भी मांगे गए। बैठक में पंचायत सदस्यों ने प्रत्येक सदस्य को 10-10 सोलर लाइट उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन है बताया कि जिला योजना से 216 लाइट उन्हें प्राप्त हुई है इनमें से फिलहाल 150 लाइट जिला पंचायत को हैंडोवर की जा सकती है। बोर्ड बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने विज्ञापन पटों से शुल्क वसूली को लेकर भी आपत्ति जताई। इस पर अपर मुख्य अधिकारी ने नेशनल हाईवे से 50 फीट ,स्टेट हाईवे से 20 फीट दूरी पर स्थित बोर्ड को छोड़कर अन्य स्थानों से में लिए जाने वाले टैक्स को गलत बताया। संबंधित ठेकेदार को नोटिस भेजने की बात कही। जिला पंचायत सदस्य लालढांग ने जिला पंचायत से लाइसेंस और टैक्स का कैसे निर्धारण होता है इसकी जानकारी सदन को देने को कहा। जिसका जिला पंचायत सदस्य चौधरी राजेंद्र ने समर्थन किया। कहा कि इस पर चर्चा होनी चाहिए। साथ ही जिला पंचायत की अब तक कितनी आई हुई है, इसकी भी समीक्षा की जानी चाहिए। जिला पंचायत सदस्यों ने ग्राम प्रधानों की तरह जिला पंचायत सदस्य को भी साइनिंग अथॉरिटी का अधिकार दिए जाने की मांग की। पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुरकान अहमद ने पंचायत स्तर पर परिवार रजिस्टर की ऑनलाइन नकल की व्यवस्था की मांग की। जिस पर सीडीओ ने सतपाल महाराज से संबंधित विभाग को निर्देशित करने का अनुरोध किया। जिस पर प्रभारी मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। बोर्ड बैठक में जिला पंचायत सदस्यों को दक्षिण भारत के किसी गांव का भ्रमण कराने की भी जानकारी दी गई। जनवरी के प्रथम या दूसरे सप्ताह में उन्हें भ्रमण कराया जाना प्रस्तावित किया गया। जिला पंचायत सदस्य दर्शना सिंह ने मंत्री सतपाल महाराज को अवगत कराया कि सदस्यों के प्रस्ताव का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है ।जिस पर सतपाल महाराज ने सकारात्मक रूप दिखाते हुए सभी सदस्यों के प्रस्ताव का संज्ञान लेने की बात कही।

You cannot copy content of this page