23 वर्षों से वांछित ईनामी मफरूर को पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोटद्वार। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत सभी जिलों की पुलिस कई वर्षाें से वांछित चल रहे मफरूरों की गिरफ्तारी कर रही है। यह अभियान पौड़ी जिले में भी तेजी से चल रहा है। पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली पुलिस टीम ने आज 23 वर्षों से वांछित चल रहे ईनामी मफरूर को गिरफ्तार किया है।
सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के नेतृत्व में जिले में वांछित मफरूर ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली कोटद्वार में खानपुर बड़ा, थाना झिझाना शामली जिला मुजफ्फरनगर निवासी रतिराम पुत्र रामलाल के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मामला पंजीकृत है। पुलिस टीम को मिली इस सफलता में सबसे बड़ी बात यह है कि न्यायालय की ओर से वाद संख्या 419/1996 धारा 229 सीआरपीसी की कार्यवाही के तहत 3 दिसंबर वर्ष 1998 को मफरूर घोषित किया गया था। सीआईयू प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त रतिराम वाद संख्या 1236/2000 में जारी समन-वारंट 82 सीआरपीसी की कुर्की की कार्यवाही से बचने के लिए अपना पता बदलकर उक्त वाद के बाद 23 वर्षों से फरार चल रहा था। सीआईयू टीम ने आज रतिराम को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम में सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक अनित कुमार, कांस्टेबल सुशील कुमार, आबिद अली, अमरजीत, सुनीत, हरीश शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें