कोटद्वार में प्राइवेट स्कूलों की मौज, रिटायरमेंट पार्टी के लिए बच्चों से ले रहे है पैसे

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोटद्वार शहर के सबसे बड़े स्कूल के बच्चों से टीचरों की रिटायरमेंट पार्टी के लिए पैसे मंगाए जा रहे हैं। जिससे पार्टी की जा रही है। शिक्षा विभाग इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए चैन की नींद सोया हुआ है। आज शहर के सबसे बड़े स्कूल के बच्चों से टीचरों की रिटायरमेंट पार्टी के लिए पैसे मंगाए गए। अभिभावक भी स्कूल प्रबंधन के फरमान को मान रहे हैं। यदि कोई इसका विरोध करे तो बच्चों को स्कूल से बाहर निकालने का फरमान सुना देते हैं। जिससे कोई भी अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए इन बातों का विरोध नहीं करता है। नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर एक अभिभावक ने बताया कि आज स्कूल में कुछ टीचरों का रिटायरमेंट था जिसके लिए उनके बच्चों से घर से पैसे मंगवाए गए थे। स्कूल प्रबंधन के इस फरमान को अभिभावकों को मजबूरन मानना पड़ता है। इसके अलावा शहर में कई प्राइवेट स्कूल बच्चों की किताबें, स्कूल ड्रेस समेत अन्य सामान भी स्कूलों से ही अध्यापकों को दे रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों पर यदि शिक्षा विभाग ने जल्द ही लगाम नहीं लगाई तो इस कमरतोड़ महंगाई के जमाने में अभिभावकों की जेब इसी तरह ढीली होती रहेगी।

You cannot copy content of this page