जंगल की आग पहुंची विद्यालय, लाखों रूपये का हुआ नुकसान

ख़बर शेयर करें -




कोटद्वार। कोटद्वार तहसील क्षेत्र के दिउला पौखाल क्षेत्र के जंगलों में देर रात लगी आग श्री गुरूरामराय इंटर कालेज जा पहुंची। इस घटना में विद्यालय के दो कक्षा कक्ष और विधायक निधि से मिला फर्नीचर जलकर राख हो गया। जिससे विद्यालय के पठन-पाठन कार्य में समस्या उत्पन्न हो रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राजस्व विभाग की टीम पहुंची। जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। 
    विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि देर रात जंगल में लगी आग विद्यालय परिसर में पहुंच गई। इस घटना में दो कक्षाएं और उसमें रखे 400 कुर्सी-मेज, कार्यालय की आलमारी में रखी भूगोल प्रयोगात्मक और खेल सामग्री भी जलकर राख हो गई है। इस घटना में विधायक निधि से लगभग ढाई लाख रूपये का फर्नीचर भी जलकर राख हो गया। घटना के बाद से विद्यालय के पठन-पाठन कार्य में परेशानियां उत्पन्न हो रही है। उन्होंने उपजिलाधिकारी कोटद्वार, प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडौन, मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी और विद्यालय के प्रबंधक को पत्र लिखकर घटना की जानकारी दी है। राजस्व उपनिरीक्षक अमित कुमार गौड़ ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना कर रिपोर्ट जिलाधिकारी पौड़ी को प्रेषित कर दी गई है।

You cannot copy content of this page