हरिद्वार में डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन, डिजिटल पत्रकारों के हितों की सुरक्षा पर जोर

खबर डोज, हरिद्वार। तेजी से बढ़ते डिजिटल युग में वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों की चुनौतियों और हितों को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शनिवार को हरिद्वार में डिजिटल मीडिया से जुड़े सक्रिय पत्रकारों की एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के गठन का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। एसोसिएशन का मकसद जनसरोकारों पर आधारित पत्रकारिता को बढ़ावा देना और डिजिटल पत्रकारों को एक मजबूत मंच प्रदान करना है।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार कुणाल दरगन ने कहा कि आज का समय डिजिटल मीडिया का है, जिसमें वेब पोर्टल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के माध्यम से खबरें आम लोगों तक तेजी से पहुंच रही हैं। उन्होंने बताया कि लंबे समय से डिजिटल मीडिया पत्रकारों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा था, जो अब सफल हुआ है। एसोसिएशन का उद्देश्य न सिर्फ पत्रकारों के हितों की रक्षा करना है, बल्कि समाज से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाना भी है।
प्रधान टाइम्स के संपादक सचिन शर्मा ने कहा कि डिजिटल मीडिया लगातार सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है और इसका प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में डिजिटल पत्रकारों के अधिकारों और हितों की सुरक्षा बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का गठन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण और मजबूत कदम है। इसमें डिजिटल प्लेटफार्मों पर सक्रिय और जिम्मेदार पत्रकारों को जोड़ा जाएगा।
बैठक में एमएस नवाज, नवीन चौहान, वासू राजपूत, हरि गौतम, वैभव भाटिया, तनवीर अली और अंबरीष कुमार सहित कई पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से एसोसिएशन को मजबूत बनाने और पत्रकारों की एकता को बढ़ाने पर जोर दिया।
बैठक में यह भी तय किया गया कि अगले सप्ताह एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा, जिसके लिए सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की।
डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन हरिद्वार में डिजिटल पत्रकारिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







सतपुली–गुमखाल मार्ग अपडेट: रोड कटिंग के दौरान भारी मलबा आने पर बंद हुआ था हाईवे, कल दोपहर तक खुलने की उम्मीद, देखिए वीडियो 