प्रदेश सरकार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया खनन प्रेमी सरकार

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। प्रदेश भाजपा सरकार पर आज आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खनन प्रेमी सरकार बताया है।
आज यहां एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वर्तमान सरकार को खनन प्रेमी सरकार बताते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार सारे नदी नालों को कंगाल देना चाहती है। जिस प्रकार से खनन हो रहा है उन क्षेत्रों के गांव खतरे में आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बाल सुरक्षा योजना के बजाय खनन करो और माल अंदर करो की योजना पर काम कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज लोग केंद्र सरकार की ओर से लगातार मंहगाई बढ़ाई जा रही है, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, मेयर कोटद्वार हेमलता नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गीता नेगी, कांग्रेसी नेता डॉ चंद्रमोहन खर्कवाल, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल, विजय नारायण, बलवीर रावत, साबर सिंह आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page