पूर्व पार्षद ने चॉकलेट का भंडारा लगाकर कांवड़ियों का स्वागत किया
-200 रुपये मूल्य की 100 पेटी चॉकलेट बांटी
हरिद्वार। शनिवार को पूर्व पार्षद ने हाईवे स्थित होटल के बाहर चॉकलेट का भंडारा लगाया है। जिसमें कांवड़ियों को चॉकलेट खिलाकर उनका स्वागत किया गया है।
पूर्व पार्षद भूपेंद्र कुमार ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भंडारा आयोजित कर देश के कई राज्यों से कांवड़ लेने हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को प्रसाद दिया गया है। इस बार कांवड़ियों का स्वागत डेयरी मिल्क सिल्क चॉकलेट खिलाकर किया गया है। चॉकलेट का यह पैकेट काफी बड़ा है। यह चॉकलेट कांवड़ियों को ऊर्जा प्रदान करेगी। बताया कि कांवड़ियों को प्रसाद के रूप में 100 चॉकलेट के डिब्बे बांटे गए हैं। बताया कि भोले के भक्तों को मीठा खिलाकर कांवड़ मेले की शुरुआत की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें