पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी कोरोना पॉजिटिव

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें देहरादून रैफर कर दिया गया है। पूर्व मंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। सीएमओ पौड़ी गढ़वाल डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के फेफड़ों (लंगस) में इंफेंक्शन होने के कारण उन्हें देहरादून रैफर किया गया है।
    बता दें कि विगतग 22 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोटद्वार पहुंचे थे। पूर्व सीएम ने कोटद्वार में कार्यकर्ताओं की बैठक ली थी। बैठक में पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री से मिले थे। हरीश रावत में कोरोना की पुष्टि होने के बाद 25 मार्च को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र्र ंसह नेगी और उनकी पत्नी महापौर हेमलता नेगी ने कोरोना का एंजीटन टेस्ट करवाया था। जिसमें दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। सोमवार को पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी की तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के कोविड नोडल प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को खांसी, बुखार और कफ की शिकायत थी, जिस पर उनका और उनकी पत्नी का कोरोना जांच के लिए एंजीटन टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट में पूर्व मंत्री में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जबकि उनकी पत्नी महापौर हेमलता नेगी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री को देहरादून रैफर कर दिया गया है। पूर्व मंत्री की कोरोना जांच के लिए आरटी पीसीआर सैंपल लिया गया है। 

You cannot copy content of this page