पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र भंडारी, लोक कलाकार रामरतन काला और ईएनटी डॉ. भूपेंद्र का निधन

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी, लोक कलाकार रामरतन काला और कोटद्वार के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ़ भूपेंद्र अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने अपने शोक संदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लगभग तीन दशकों तक राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत रहे पूर्व शिक्षा मंत्री के आकस्मिक निधन से कांग्रेस पार्टी ने एक कद्दावर और एक अनुभवी नेता को खो दिया है। शिक्षा मंत्री रहते हुए नरेंद्र सिंह भंडारी ने अपने कार्यकाल में लगभग 56 हजार नियुक्तियां करवायी है, जो कि एक रिकार्ड है। उन्होंने पीड़ित परिवार को इस दु:ख की घड़ी में धैर्य बनाये रखने के लिए भगवान से प्रार्थना की है। साथ ही उत्तराखंड के प्रसिद्घ लोक कलाकार रामरतन काला के निधन को रंगमंच के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया है। रामरतन काला विशुद्घ रूप से एक लोक कलाकार थे। उन्होंने जीवन पंर्यत अपने कला के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। साथ ही कोटद्वार के प्रसिद्घ ईएनटी विशेषज्ञ डा़ॅ भूपेंद्र अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर भी गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ़ भूपेंद्र अग्रवाल एक बेहतरीन अनुभवी डाक्टर थे, जिनकी क्षतिपूर्ति करना संभव नहीं है।

You cannot copy content of this page