अनुशासनहीनता पर चौकी प्रभारी समेत चार सिपाही सस्पेंड, मैनवाल बने रूड़की कोतवाली प्रभारी
हरिद्वार। जिले में पुलिसकर्मियों के अनुशासनहीन आचरण पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कड़ा रूख अपनाते हुए चैकी प्रभारी शांतरशाह समेत चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। उधर, प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल को रूड़की कोतवाली का इंचार्ज बनाया गया है।
एसएसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपहरण जैसे जघन्य घटना की तहरीर और प्रकरण के संबंध में गुमराह करते हुए उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन न करने पर चैकी प्रभारी शांतरशाह उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज पर कार्यवाही की गई है। थाना सिडकुल से पुलिस लाइन स्थानांतरण के दौरान स्टाफ और थानाध्यक्ष के प्रति अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने पर कांस्टेबल चालक निलय यादव पर कार्यवाही की गई है। आरक्षी रिपेंद्र कैंतुरा के ड्यूटी पर न होने के दौरान सड़क मार्ग में बाइक खड़ी करने को लेकर आमजन से हुए विवाद के फलस्वरुप थाना सिडकुल में तैनात आरक्षी मोहन एवं आरक्षी मनोज डोभाल ने व्यक्ति को थाने पर लाकर बिना थानाध्यक्ष के संज्ञान में लाए और दिवस अधिकारी को गुमराह करते हुए 81 पुलिस अधिनियम में चालान कर छोड़ दिया गया। जिसके चलते तीनों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
उधर, कोतवाली रुड़की का स्वतंत्र प्रभार देख रहीं आईपीएस (प्रशिक्षु) निहारिका तोमर के प्रशिक्षण की अवधि पूर्ण होने के बाद निरीक्षक मनोज मैनवाल को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल मंगलौर कोतवाली का प्रभार संभाले हुए थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें